विश्व मातृ दिवस पर महिलाओं हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l
देहरादून : आज दिनांक 12/05/2019 को विश्व मातृ दिवस पर कौशिक होम्योक्लिनिक के द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य परामर्श हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे निःशुल्क परामर्श शिविर का लाभ उठाने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक मातृशक्ति ने सुबह से ही रजिस्ट्रेशन एवं परामर्श हेतु अपना उत्साह दिखाया निःशुल्क कौशिक होम्योक्लिनिक की ओर से आयोजित निःशुल्क जांच शिविर मे होम्योक्लिनिक के संस्थापक डॉ० शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ० प्रिया ने अपनी सेवाएं देते हुए महिलाओं की जांच कर उन्हें परामर्श दिया । डर प्रिया के अनुसार जांच शिविर मे आज कल के जीवनशैली व खान पान का असर देखने को मिला जिसमे मुख्यतः आम बीमारियों के बारे मे लोग परामर्श लेने आये जैसे कविता खान माइग्रेन सर दर्द की शिकायत लेकर आई तो सीमा नरूला सर्वाइकल स्पॉन्डोलोसिस गर्दन दर्द से पीड़ित थी ,विनीत चौहान कमर दर्द से परेशान थी,रुचि शर्मा सर्वाइकल स्पॉन्डोलोसिस से ग्रस्त प्रभा सलूजा कंधा दर्द फ्रोज़न शोल्डर को लेकर चिंतित रही,सविता जोड़ो के दर्द गठिया की बीमारी ,अनामिका पी.सी.ओ डी.
रेखा गर्भाशय की गांठसीमा रतूड़ी शुगर डायबिटीज ,शशि शर्मा थाइरोइड आदि बीमारियों के परामर्ष लेने आई । निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सुबह 11: बजे से शुरू होकर दोपहर 02 बजे तक चला ।