अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 9 डंपर एवं ट्रैक्टर ट्राली सीज l
देहरादून : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 8.5 .2019 को मुझ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर महेश जोशी के नेतृत्व में अवैध खनन रोकने एवं अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु कोतवाली विकास नगर क्षेत्र में -अलग पांच टीमों का गठन किया गया जिसमें यमुना नदी में अवैध खनन में लिप्त वाहनों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने हेतु 5 टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों से यमुना नदी में दबिश दी गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन करते हुए 9 डंपर एवं एक टैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया गया जिनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया तथा अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है
सीज़ वाहन
1- hr 38 k 3464
2- uk07 ca 5602
3- ua 07 c 7536
4- ua 07 c 5457
5- ua07 j 6391
6- ua 09 5520
7- uk 07 ca 6937
8- uk 07 cb 0963
9- uk 07 cb 0977 सभी डंपर
10- uk 16 a 1188 ट्रैक्टर
पुलिस टीम
1)-श्री महेश जोशी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर 2)- नरोत्तम सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपनिरीक्षक
3)- सतेंद्र भंडारी -चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
4)- उप निरीक्षक रतन सिंह- चौकी डाकपत्थर
5)- उप निरीक्षक प्रमोद -चौकी बाजार
5)- उप नि सनोज
6)- उप निरीक्षक शरद गुसाईं 7)-कांस्टेबल अजीत
8)- कांस्टेबल जावेद
9)- कांस्टेबल बबलू खान
10)-कांस्टेबल हमीद खान
11)- कॉन्स्टेबल धर्मवीर
12)- कॉन्स्टेबल सतीश
13)-कॉस्टेबल अनीश
14)-कांस्टेबल पूर्ण जोशी
15)- कॉस्टेबल किरणपाल
16)-कॉन्स्टेबल केहर गिरी
रिपोर्टर : इकरार कुरेशी l