थाना रोहटा पुलिस ने पकडी अवैध शस्त्र फैक्ट्री कई बने व अधबने तमंचे सहित भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने का सामान l

मेरठ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सरधना के कुशल निर्देशन मे लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर व अभियान अवैध शराब/घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु थानाध्यक्ष रोहटा के नेत्तृव मे टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/03/2019 को मुखबिर की सूचना पर एसओ रोहटा धनवीर सिंह को यह ज्ञात हुआ कि बहद ग्राम पूठखास के जंगल में कुछ लोग अवैध असलहे के निर्माण एवं इनके विक्री का व्यापार करते है । इस सूचना पर थाना स्टाफ से विचार विर्मश कर फोर्स को लेकर मय स्टाफ क्राईम ब्रांच मेरठ के योजनावद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दिन करीब 15.00 बजे प्रयास पुलिस बल के साथ दबिश देकर दौराने दबिश ईख के खेत जंगल ग्राम पूठखास से अभियुक्तगण न0 1. दानिश पुत्र मौ0 आजम निवासी ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ 2. मौ0 असलम पुत्र मौ0 हाशिम निवासी ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ 3. सावेज पुत्र मौ0 आजम ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा मौके से तीन तंमचा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस भारी मात्रा में अदबने नाजायज तमन्चे विविध बोर के एवं तमंचा बनाने/फैक्ट्री चलाने से सम्बन्धित कल पुर्जे रेती,डिब्बे वैल्डिंग रोड, पेचकस, छोटी डाई ,गुटके लोहा ठोसा, हथौड़ा, कटिग व्हील, छैनी, बरमे ,पत्ती नाल सपोट, ड्रिल मशीन मय मोटर ग्राईंडर मशीन मय मोटर बट की चाप हेतु लकड़ी व केबिल व एक संदूक आदि वस्तुए मौके से बरामद की गयी ।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 66/19 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम न0 1. दानिश पुत्र मौ0 आजम निवासी ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ 2. मौ0 असलम पुत्र मौ0 हाशिम निवासी ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ 3. सावेज पुत्र मौ0 आजम ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ पंजीकृत किया गया ।
दौराने पूछताछ अभियुक्तगण बताये कि हम लोग काफी दिनों से अवैध हथियार बनाने का कार्य व व्यापार कर रहे थे और यहाँ बने तमंचो को हम लोग बागपत ,गाजियाबाद व मेरठ के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे । हमारे पास थोक में तमंचों की डिमाण्ड आती थी । डिमाण्ड के मुताबिक तंमचे तैयार कर उपरोक्त क्षेत्रों तमंचे तैयार कर सप्लाई करते थे ।
इस समय आगामी चुनाव 2019 के सिलसिले में आयी डिमाण्ड को पूरा करने के लिए काम कर रहे थे लेकिन आज पकड़े गये ।
*अभियुक्तगण के पास से बरामदाशुदा असलहो एवं सम्बन्धित बरामदगी का विवरण निम्नवत है*
1.एक तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बनाम दानिश
2.एक तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बनाम असलम
3. एक तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सावेज
4.02 खोखा कारतूस 315 बोर
5.15 नाल लोहे की अदबनी
6. 09 इजेक्टर
7. 02 हैमर
8. 10 ट्रैगर
9. 04 रेती ,02 रेती गोल
10. 02 डिब्बे वैल्डिंग रोड
11. 70 आरी ब्लेड
12. 02 पेचकस
13. 02 छोटी डाई
14. 02 बड़ी डाई
15. 02 गुटके लोहा ठोस
16. 01 हथौड़ा
17. 17 कटिंग व्हील
18. 04 छैनी
19. 29 फायरिंह पिन केस
20. 19 बरमे
21. 40 पत्ती नाल सपोट
22. 03 बरमे बड़े
23. 17 रिपिट रोड
24. करीब 10 फीट लोहे की पत्ती
25. करीब 500 ग्राम रिपिट
26. करीब 01 कि0ग्रा0 पेंच
27. 01 ड्रिल मशीन मय मोटर
28. 01 ग्राईंडर मशीन मय मोटर
29. बट चाप हेतु लकड़ी
30. 15 मीटर केबिल
31. 01 संदूक
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.दानिश पुत्र मौ0 आजम निवासी ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ
2. मौ0 असलम पुत्र मौ0 हाशिम निवासी ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ
3. सावेज पुत्र मौ0 आजम ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed