दून हत्याकांड का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार I
देहरादून : दिनांक 18 मार्च 2019 की प्रातः थाना बसंत बिहार पर सूचना मिली कि शुक्ला पुर प्राइमरी स्कूल के पास कोई शब पड़ा है, सूचना पर थाना अध्यक्ष बसंत विहार मय फोर्स के उच्च अधिकारी गणों को सूचित कर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया देहरादून पुलिस अधीक्षक नगर महोदय देहरादून उपाध्यक्ष नगर में एसओजी टीम के मौके पर पहुंचे घटना स्थल पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था जिसकी हत्या गोली मारकर करना प्रतीत हो रही थी घटनास्थल के पास पुलिस को खोखा कारतूस बरामद हुए पुलिस द्वारा तत्काल मृतक की फोटो को पहचान हेतु आसपास के थाना क्षेत्र व पब्लिक राइजिंग नेटवर्क पर जानकारी प्राप्त चाहिए तो ज्ञात हुआ कि उत्सव जयकरण रौतेला निवासी मोहनपुर का है जो प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता है मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मृतक के संबंधित समस्त जानकारी व घटना के त्वरित खुलासे हित पुलिस अधीक्षक नगर महोदय को निर्देश दिए गए पुलिस द्वारा टीम गठित कर गोपनी जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि जयकरण रौतेला एवं बबलू गोदियाल सुरजीत के साथ ही था उक्त प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा गोदियाल जिसके पास एक अवैध पिस्टल होने की जानकारी मिली थी जो संभव घटना में प्रयुक्त असला था बबलू गोदियाल की कार की तलाश प्रारंभ की गई उक्त के दौरान मृतक के भाई विक्रम रौतेला पुत्र प्रदुमन रौतेला निवासी 14 मकनपुर प्रेम नगर द्वारा अपने भाई की हत्या बबलू गोदियाल द्वारा करना बताया गया वह थाना बसंत बिहार पर बबलू गोदियाल व उनके अन्य साथियों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकरण कराया गया पूर्णानंद उर्फ बबलू गोदियाल ने बताया मैंने 2012 से प्रॉपर्टी का काम शुरू किया तब से मैंने सुरजीत के साथ ही प्रॉपर्टी का काम किया व कुछ प्रॉपर्टी मैं जागरण रौतेला के साथ काम किया मेरा वाह सुरजीत का ऑफिस स्मृति नगर मैं है वर्ष 2018 जयकरण मेरे व सुरजीत के बीच नई जमीन खरीदने के लिए ₹1500000 का विवाद चल रहा था हम लोग ऑफिस में 10 से 15 दिन में मिलते रहते थे तथा ऑफिस में खाना पीना खाते हैं जब मैंने जयकरण को पैसे के लिए कहा तो वह आनाकानी करने लगा I
कल दिनांक 17 मार्च 2019 को प्रेम नगर में स्नूकर का मालिक सहयोग सेठी जो मेरा अच्छा दोस्त है मैंने उसे कहा कि तुम घर चले जाओ हम 3 स्नूकर प्वाइंट पर रहे वहां हमने थोड़ी शराब पी व सरजीत की स्कूटी पर हम तीनों पावर हाउस के पास गए जयकारा तेला ने अपनी गाड़ी स्नूकर प्वाइंट के नीचे ही छोड़ दी जयकरण रौतेला व मेरे सुरजीत के बीच जो 1500000 रुपए लेने देने का विवाद था उसमें मेरी सुरजीत की जय करण से व्यस्त हो गई मैं अपनी गाड़ी लेकर घर आया घर से मैंने अपनी पिस्टल निकाली और जागरण से विवाद होने पर मैंने सुरजीत ने मिलकर जयकरण को मारने की ढाणी व मैंने अपनी पिस्टल से उस पर तवा तोड़ फायरिंग की पिस्टल से गोली मारकर जयकरण की हत्या कर दी जब हम दोनों भाग गए वह पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग चले गए हत्या में प्रयुक्त असला की जानकारी की तो बताया कि मैंने एक पिस्टल चार-पांच महीने पहले मुजफ्फरनगर के पास से खरीदी थी जो देसी है आज दिनांक 19 मार्च 2019 को अभियुक्त पूर्णानंद गोदियाल के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल में मैगजीन के बरामद कर लिया इस संबंध में थाना बसंत विहार में अवैध पिस्टल रखने के संबंध में थाना हाजा पर मुo अo सo 41/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया दूसरा अभियुक्त लगातार अपनी फेरारी से बचने का प्रयास कर रहा था पुलिस द्वारा आज सुराग रसी पता रसी कर फरार अभियुक्त सुरजीत को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया l
अभियुक्त नाम पता –
1 पूर्णानंद गोदियाल उर्फ बबलू पुत्र श्री भागवत प्रसाद गोदियाल निवासी शुक्ला पुर थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 36 वर्ष I
2 सुरजीत पुत्र बगतावर सिंह निवासी मोहनपुर प्रेम नगर देहरादून उम्र 40 वर्ष I