थाने पर कराई गई ग्राम प्रभारियों की परेड, दिए गए लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के निर्देश I
देहरादून : आज दिनांक 15/3/19 को थाना कालसी क्षेत्र के गांव के ग्राम प्रहरीयों को बुलाकर थाना कर्मचारियों के साथ थाना कालसी की साफ सफाई की गई इसके पश्चात ग्राम प्रहरीयों को लोकसभा चुनाव 2019 के सकुशल संपन्न कराने के लिए आचार संहिता में निर्देशित नियमों की जानकारी दी गयी ग्राम प्रहरीयों को बताया गया कि वह अपने अपने क्षेत्र के ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करें जो कि आगामी लोकसभा चुनाव में के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न कर सकते हैं और जिनसे शांति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है ग्राम प्रहरीयों को यह भी बताया गया कि यदि कोई उनके गांव और आसपास के क्षेत्र में किसी प्रकार का मादक पदार्थ शराब इत्यादि की बिक्री करता है या प्रलोभन देता है साथ ही यदि कोई व्यक्ति मत खरीदने अथवा प्रभाव स्थापित करने के लिए मूल्यवान संपत्ति अथवा रुपए गांव के व्यक्तियों को बांटता है तो उसकी सूचना तत्काल मुझ थानाध्यक्ष के मोबाइल पर दें उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी ग्राम प्रहरीयों को यह बताया गया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो जाए उस सतर्कता से अपने क्षेत्रों की निगरानी करें कोई भी अव्यवस्था होने पर या किसी भी गांव क्षेत्र में शराब बिक्री यह संपत्ति वितरण सूचना पर यदि ग्राम प्रहरी द्वारा सूचना नहीं दी जाएगी तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी थाने पर ग्राम प्रहरीयों द्वारा बनाए गए रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया थाना क्षेत्र में अब तक थाना पुलिस द्वारा 167 व्यक्तियों का लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए धारा 107/116 में चालन किया गया है जिन पर पाबंद की कार्रवाई उप जिलाधिकारी महोदय कालसी द्वारा नोटिस जारी कर की जा रही है।
*आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के कुशल संपन्न कराने हेतु थाना कालसी पुलिस द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्रवाई का विवरण*
1- धारा 107 16 सीआरपीसी में कुल मामले -42
कुल व्यक्ति -167
कुल पाबंद मामले -26
कुल पाबंद व्यक्ति 126
2-गुंडा अधिनियम के चालन-01
3-धारा 110जी दंड प्रक्रिया के चालान =03
4- आबकारी अधिनियम =02
5-शस्त्र अधिनियम =01
6-मोटर वाहन अधिनियम के कुल चालान=907
7-कुल संयोजन शुल्क =116200/
8-थाना क्षेत्र मैं स्थित पढ़ने वाले कुल ग्रामों की संख्या =85
9-रजिस्टर नंबर 8 की संख्या =85
10-कुल चेक किए गए रजिस्टर नंबर 8 की संख्या=80
रिपोर्टर : इकरार कुरैशी I