मोती सिंह/प्रियंका जोशी/नितेश/जोशी की हत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग I

देहरादून : पिछले कई दिनों पूर्व विकास नगर में मोती सिंह निवासी झिटाड तहसील ट्यूनी जिला देहरादून की हत्या कर शव शक्ति नहर में डालकर स्वयं थाने में जाकर अभियुक्तों द्वारा गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
इस दौरान जौनसार बावर के युवाओं ने विकास नगर मुख्य बाजार में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जिस पर मित्र पुलिस ने लाठियों से पहले तो सब को पीटा और फिर सैकड़ों लोगों पर मुकदमा दर्ज किए गए और हैरानी की बात यह है कि माननीय न्यायालय ने पुलिस द्वारा अभियुक्तों को दो बार रिमांड पर लेने के बावजूद भी शव का अभी तक कुछ नहीं पता चला I
अभियुक्तों द्वारा लगातार पुलिस को शव के बारे में यही बताया जा रहा है कि उन्होंने शव को शक्ति नहर में डाला लेकिन लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी शक्ति नहर से पुलिस शव को अभी तक बरामद नहीं हुआ, अभियुक्तों द्वारा पुलिस को लगातार गुमराह किया जा रहा है जो कि पुलिस की जांच को संदेह के घेरे में लेती है कुछ वर्ष पहले कुमारी प्रियंका जोशी ग्राम भटार तहसील चकराता जिला देहरादून की लाश पुलिस द्वारा सुद्दोवाला जंगल से बरामद की गई और उस दौरान भी स्वयं पुलिस वालों ने भी यह कहा कि खुदकुशी नहीं है किसी ने मार कर टांग दी है और कुछ दिन पहले नितेश जोशी ग्राम मैपावबटा को किसी ने अधमरा दून हॉस्पिटल देहरादून के बाहर फेंक दिया और उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया भर्ती होने के दौरान मृत्यु हो गई और पुलिस ने अज्ञात समझ कर उसका दाह संस्कार भी कर दिया I
तीनों प्रकरण को लेकर उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच आप से मांग करता है कि इस केस की सीबीआई जांच शीघ्र से शीघ्र की जाए और जिन लोगों के खिलाफ मुकदमे किए है उन्हें वापस लिए जाए अगर जल्द से जल्द इन केशो पर कार्रवाई नहीं होती है तो उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच और जौनसार बावर के सभी साथियों के साथ सचिवालय गेट के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे उसके दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है उसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगीl
उत्तराखंड की सरकार एसटी/ एससी /ओबीसी/ के लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करती रहेगी इस अवसर पर दौलत कुंवर संयोजक उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच संदीप पॉल प्रदेश महासचिव, चैतन्य प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, स्वराज चौहान प्रभारी टिहरी लोकसभा, संजीव ठाकुर सचिव टिहरी लोकसभा, दिनेश कुमार जिला पंचायत सदस्य, मेघ सिंह जिला पंचायत सदस्य, रमेश कुमार जिला पंचायत सदस्य, मेहर सिंह जिला पंचायत सदस्य, गंधेल सिंह जिला पंचायत सदस्य, डॉक्टर सचान, संजय खत्री, लक्ष्मी देवी, आशा देवी, शीला रावत, मोहन सिंह, सोहन सिंह नेगी, जैन शाह, दीपक भंडारी, लालारामपाल, कैलाशी, लक्ष्मी देवी ,रानी देवी, विमला देवी, जयंती, कोना देवी, शकुंतला देवी ,सुनीता पांडे ,आदि लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed