पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को मानवाधिकार सुरक्षा संगठन सहित लाखों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी l

देहरादून : अत्यंत दुख का विषय है कि दिनांक 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के लगभग 45 से अधिक जवान शहीद हुए मैं इस घटना में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें सदन की ओर से परिजनों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि दुख की इस घड़ी में सभी उनके साथ खड़े हैं। हम कायरता पूर्ण कृत्य की घोर निंदा करते हैं।

यदि देश का प्रत्येक नागरिक कमर कस के आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो जाए तो यह दानव स्वमेय नष्ट हो जाएगा और हमारे देश के एक भी नागरिक के प्राण व्यर्थ नहीं जाएंगे।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को मानवाधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा उनियाल ,सचिव विनोद डोभाल, कपिल चौधरी, सतीश सकलानी, विनोद सेमवाल, संजय चौधरी, हर्ष अग्रवाल, कवीन्द्र पायल , दिग्विजय सिंह, आभा बार्थवाल, प्रेम खुराना व हजारों लोगों ने गांधी पार्क देहरादून में मोमबत्ती जला कर हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed