उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 9 फरवरी को उत्तराखंड दौरा I
उत्तराखंड : लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी पार्टी ने अपनी रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी पार्टी का नेतृत्व करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 9 फरवरी को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेंगे. साथ ही जनसभा और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे I
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नैनीताल और उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के 2200 बूथों से बूथ अध्यक्ष और बीजेपी के कार्यकर्ताओं सहित जनता को संबोधित करेंगे. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित भाजपा के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे I
साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसके लिए भाजपा हर स्तर पर तैयारियों में जुटी हैं. बूथ को मजबूत बनाने के लिए लोकसभा क्षेत्रों में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2 फरवरी को देहरादून से सम्मेलन की शुरुआत करेंगे I
बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है, जिसके लिए रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है. साथ ही सम्मेलन की तैयारियों की रूपरेखा तय कर ली गई है l
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. साथ ही योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कुमाऊं का यह पहला दौरा होगा, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है l