उत्तराखंड : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, मंत्री रेखा आर्य ने महिलाओं एवं बालिकाओं को दिए सुरक्षा कवच I
उत्तराखंड : राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर देवभूमि की महिलाओं और छात्राओं को प्रदेश सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है. राजधानी के किसान भवन में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या ने ‘सुरक्षा बटन एंव शिकायत पंजीकरण पोर्टल’ ( she-box) की योजनाएं भी लांच की है l
गुरुवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने पैनिक बटन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि महिला सुरक्षा के लिए यह बेहद अहम योजना है. पैनिक बटन में पुलिस कंट्रोल रूम और महिला हेल्प लाइन के नंबर मौजूद रहेंगे I
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर रेखा आर्य ने अलग-अलग जिलों से आई महिलाओं को सुरक्षा बटन(PANIC BUTTON) प्रदान किये. इस पैनिक बटन को मोबाइल एप से भी लिंक किया जा सकता है. इस डिवाइस को कीरिंग, ब्रैसलेट अथवा अन्य किसी रूप में महिलाएं अपने पास रख सकती हैं I
बता जा रहा है कि यह डिवाइस इंटरनेट और जीपीएस से भी लिंक रहेगा. जिसमें 12 मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होंगे. यह नंबर परिजनों, मित्रों व अध्यापकों आदि किसी के भी हो सकते हैं. इस बटन को दबाते ही 30 सेकेंड के भीतर खतरे का संदेश सभी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाएगा I