सदी के महानायक 15 फरवरी को फिल्म इंडस्ट्री में कर लेंगे 50 वर्ष पूरे
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आने वाली 15 फरवरी को फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे कर लेंगे। उनके लिए भारतीय फिल्मी दुनिया में ये एक बड़े मील के पत्थर के रूप में याद होगी जिसके बारे में बात करते वक्त बिग बी भावुक हो गएl
बच्चन गुरूवार को बमन ईरानी की प्रोडक्शन हाउस लॉन्चिंग में आये थे। बमन की पत्नी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को एक शाल पहनाई थी जो कि पशमीना शॉल थी और उस पर भारत के कई भाषाओं में कुछ लिखा हुआ था । उस शाल में लिपटने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया कि 15 फरवरी को वह फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे कर लेंगे और इसके चलते ही ये शाल उन्हें उपहार में मिली । उन्हें शाल सबसे अच्छा उपहार लगता है। अमिताभ बच्चन कहते हैं,’यह मेरे लिए बहुत ही कृतज्ञता व्यक्त करने और भावुक क्षण है। अब से कुछ सप्ताह बाद अर्थात 15 फरवरी को मैं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे कर लूंगा। मुझे लगता है मेरे फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में यह अब तक मुझे उपहार में प्राप्त हुआ सबसे अनमोल उपहार है।’
गौरतलब है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ कलाकारों में से हैं, जो बिना रुके बिना थके आज भी समय पर सभी कामों को करते हैं और वह फिल्म की शूटिंग से लेकर सभी चीजों में व्यस्त है। वह जल्द आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे।
ये हुआ था 15 फरवरी को
15 फरवरी 1969 को अमिताभ बच्चन ने अपनी ज़िंदगी की पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी को साइन किया था। कलकत्ता ( अब कोलकाता) में एक फार्मा कंपनी की नौकरी को छोड़ कर मुंबई एक्टर बनने आये अमिताभ बच्चन को फिल्मकार ख्वाजा अहमद अब्बास ने 15 फरवरी को विधिवत अपनी फिल्म के अनवर अली अनवर के रोल के लिए साइन किया था।