उत्तराखंड : बारिश और बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त, सात की मौत दर्जनों सड़कें बंद I

देहरादून : मसूरी और धनोल्टी में बिछी बर्फ़ की चादर’. अख़बार के अनुसार साल की पहली बर्फ़बारी से पहाड़ों ने बर्फ़ की सफ़ेद चादर ओढ़कर पर्यटकों का मन मोह लिया. मसूरी, धनोल्टी, चकराता में जमकर बर्फ़बारी हुई. बर्फ़बारी देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से कारोबारियों के चेहरे खिल गए. दोपहर बाद बर्फ़बारी देखकर लौट रहे सैलानी घंटों जाम में फंसे रहे I

दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर राज्य से संबंधित लखनऊ की एक ख़बर को प्रमुखता से छापा है. अख़बार के अनुसार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच हुए दोनों राज्य सरकारों के बीच हुए पेंशन पर हुए खर्च के बंटवारे पर समझौते के अनुसार पहली अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2017 तक पेंशन पर हुए खर्च के 600 करोड़ रुपये का भुगतान करने को मंज़ूरी दे दी गई है. ख़बर की हेडलाइन है, ‘उत्तराखंड को 600 करोड़ और दिए गए’. बर्फ़बारी की ख़बर अख़बार के तीसरे पन्ने की लीड बनी है l

हिंदुस्तान ने बर्फ़बारी को पर्यटकों की ख़ुशी के बजाय स्थानीय लोगों की समस्या से जोड़कर ख़बरें छापी हैं. प्रमुखता से छापी गईं दो ख़बरों से अख़बार के मिज़ाज का अंदाज़ लग जाता है. पहली है ‘औली, बदरीनाथ और जोशीमठ में भारी हिमपात से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त’ और दूसरी है ‘उत्तराखंड: गढ़वाल में बारिश-बर्फबारी से 7 लोगों की मौत, राज्य की कई सड़कें बंद l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *