भारत का ‘विराट स्कोर’ आस्ट्रेलिया पर 598 की बढ़त

सिडनी : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज स्टंप तक आस्ट्रेलिया ने भारत के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोये 24 रन बना लिये. अभी आस्ट्रेलिया भारत की पहली पारी के स्कोर से 598 रन पीछे चल रहा है. इससे पहले भारत ने आज सात विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाने के बाद पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी. आज के मैच का आकर्षण रहा ऋषभ पंत का शानदार शतक, उन्होंने 159 रन बनाये. साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी 81 रनों की शानदार पारी खेली.

पुजारा भले ही विदेशी धरती पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गये लेकिन उनकी 193 रन की पारी ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पस्त करने में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने अपनी पारी में 373 गेंदें खेली तथा 22 चौके लगाये. पंत ने 189 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 159 रन बनाकर कई रिकार्ड अपने नाम लिखवाये. वह आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने. रविंद्र जडेजा (81) ने भी अर्धशतक जड़कर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के संघर्ष को बरकरार रखने में अपना अहम योगदान दिया. पुजारा ने अपनी पारी 130 रन से आगे बढ़ायी और विदेशी सरजमीं पर अपना उच्चतम स्कोर बनाया. उन्होंने हनुमा विहारी (42) के साथ पांचवें विकेट के लिये 101 और पंत के साथ छठे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की. पुजारा के आउट होने के बाद पंत ने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिये रिकार्ड 204 रन जोड़े. यह सातवें विकेट के लिये भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ नया रिकार्ड है.

आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 178 रन देकर चार विकेट लिये. आस्ट्रेलिया को दूसरे दिन दस ओवर खेलने का मौका मिला जिसमें उसकी नयी सलामी जोड़ी मार्कस हैरिस (नाबाद 19) और उस्मान ख्वाजा (नाबाद पांच) ने सहजता से विकेट बचाये रखे. विराट कोहली ने अपने चारों गेंदबाजों का उपयोग किया लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीयों से सबक लेकर क्रीज पर टिके रहने को तरजीह दी. इससे पहले भारत ने सुबह चार विकेट पर 303 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी. पुजारा ने सातवीं बार 150 रन से अधिक का स्कोर पूरा किया. भारत ने विहारी के रूप में दिन का पहला विकेट गंवाया जिन्होंने लियोन की गेंद पर शार्ट लेग पर कैच दिया. विहारी ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन स्निकोमीटर से लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को हल्का स्पर्श किया है.

पंत जब आठ रन पर थे तब उनके खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया. टिम पेन ने डीआरएस लिया लेकिन तब गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी. पुजारा ने 282 गेंदों पर 150 रन पूरे करने के बाद विदेशी सरजमीं पर अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले विदेशों में उनका उच्चतम स्कोर 153 रन था जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (जोहानिसबर्ग, 2013) और श्रीलंका (गॉल, 2017) के खिलाफ बनाया था. इसके अलावा पुजारा (521 रन) आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक श्रृंखला में 500 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2003-04 और विराट कोहली ने 2014-15 में यह कारनामा किया था. यही नहीं पुजारा इस सीरीज में 1258 गेंदें खेल चुके हैं जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ नया भारतीय रिकार्ड है. राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1203 गेंदें खेली थी. पुजारा पर हालांकि थकान का असर दिखने लगा था और यह स्टार बल्लेबाज विदेशी धरती पर अपना पहला दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाया. जब वह 192 रन पर थे तब लियोन की गेंद पर ख्वाजा ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा. पुजारा इसका फायदा नहीं उठा पाये और उन्होंने इसके चार ओवर बाद लियोन को आसान कैच थमा दिया.

जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो एससीजी पर मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद पंत और जडेजा ने मिलकर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशानी में रखा. इन दोनों ने शुरू में धैर्य रखा लेकिन बाद में तेजी से रन जुटाये. भारत 149वें ओवर में 500 रन के पार पहुंचा जबकि पंत ने 137 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 114 रन बनाये थे. पंत आस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने. इससे पहले उच्चतम स्कोर फारूख इंजीनियर (89) के नाम पर था. भारत ने पारी समाप्त घोषित करने में जल्दबाजी नहीं दिखायी जिससे पंत 185 गेंदों पर 150 की रनसंख्या पार की और विदेश में भारतीय विकेटकीपर के सर्वोच्च स्कोर का महेंद्र सिंह धोनी (148 रन) का रिकार्ड अपने नाम लिखवाया.

इस बीच जडेजा ने भी 89 गेंदों पर अपना दसवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पैट कमिन्स के एक ओवर में चार चौके लगाकर टीम का स्कोर 600 रन के पार पहुंचाया. पंत जब 135 रन पर थे तब अंपायर ने जोश हेजलवुड की पगबाधा की विश्वसनीय अपील ठुकरा दी थी. आस्ट्रेलिया के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था. लियोन ने आखिर में जडेजा को फ्लाइट लेती गेंद पर बोल्ड किया जिसके तुरंत बाद विराट कोहली ने पारी समाप्त घोषित कर दी. जडेजा ने 114 गेंदें खेली तथा सात चौके और एक छक्का लगाया. पंत का भी दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया. भारत ने श्रृंखला में 2-1 से अजेय बढ़त बना रखी है. उसने एडीलेड में पहला मैच 31 रन से और मेलबर्न में तीसरा टेस्ट 137 रन से जीता था. आस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीत दर्ज की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed