9 अप्रैल 2023 को टोंसब्रिज स्कूल के स्केटिंग रिंक में 22वीं उत्तराखंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप

देहरादून। हमने टोंसब्रिज स्कूल के स्केटिंग रिंक में 22वीं उत्तराखंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया है। बालिका वर्ग में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल और पुरुष वर्ग में रुड़की का आर्मी पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन रहा। आर्यन स्कूल रोलर हॉकी वेदर उपविजेता रहा, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल रहा। परिणाम इस प्रकार हैं:

गर्ल्स- क्वाड-5-7- आई-बानी भट्ट, 7-9-आई-वर्णिका गोस्वामी, II-संस्कृति शेखर, 9-11-आई-ओएनआई, II-सास्कृति, III-अक्षिता मित्तल, 11-14-आई- कृति बंगवाल, II-निष्ठा, III-केसर लखोटिया, 14-17-आई-अनन्या डालमिया, II-मानवी ढौंढियाल,

इनलाइन-5-7-आई-कनमले 7-9-वान्या नेगी, 9-11-आई-आरिका, II-वाणी, III-राग्वी शर्मा, 11-14-आई-मीमांशा नेगी, II-तन्वी, III-स्तुति, 14-17, आई-इश्या, II-मालिनी, तृतीय-समृद्धि

बॉयज़-क्वाड-5-7-आई-एडविट, 7-9-आई-रचित, II-एकांश, III-नैद्य नेगी, 9-11-प्रशिद, II-विराज, III-दैविक मित्तल, 11-14-I- सक्शाम, II-धीर्या, III-प्रियांश, 14-17-I-अफ्फान, II-ईशान, III-शौर्य, 17+ I-समत, II-प्रतिक, III-उत्कर्ष

इनलाइन-5-7-आई-अभिनव। II-मयंक, III-युग, 7-9-I-कार्तिक, II-ऋषांक, III-ध्रुव, 9-11-दनियाल, II-अधवैध, III-सिद्धांत, 11-14-I-शिवराज, II-तन्मय, III-विनय, 14-17-आदित्य, II-रियो, III-कृष्ण

कोच अंजू गुप्ता, अमित, अक्षत, सिद्धांत, जतिन, बबीता, शान, गुलाब, यति गुप्ता, मोहिता ने कार्यक्रम का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *