9 नवंबर को स्थाई राजधानी गैरसैंण में मनाया जाएगा स्थापना दिवस : दिवाकर भट्ट l

देहरादून : उत्तराखंड क्रान्ति दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि उक्रान्द राज्य का 19 वाँ स्थापना दिवस गैरसैंण में मनायेगा। उन्होंने कहा है कि दल ने पूर्व में निर्णय ले चुके है जिसमे 1 सितम्बर 2019 को शहीद स्मारक का शिल्यानाश गैरसैंण में कर चुका है।क्योंकि गैरसैण राज्य की भावनाओ के अनुरूप राज्य की राजधानी है।जिसे उत्तराखंड की जनता स्वीकार कर चुकी है।इसलिए राज्य के शहीदों की याद में वही शहीद स्मारक बने किसे दल ने तय किया है।साथ ही शहीदों की भावनाओ के अनुरूप शौगन्ध दल लेता है कि राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण बनाएंगे।स्थापना दिवस 9 नवम्बर को पूरा उत्तराखंड से उक्रान्द कार्यकर्ता गैरसैंण में प्रतिभाग करेगा।
उत्तराखंड क्रान्ति दल गैरसैंण स्थायी राजधानी बनाने की लड़ाई को एन्टी अंजाम तक पहुँचेगा, 1 सितम्बर 2019 को सरकार को दल ने तीन महीने का समय दिया था कि राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण पर अंतिम निर्णय ले जो समयावधि समाप्त हो चुकी है, उत्तराखंड क्रान्ति दल गैरसैंण की लडाई में सभी आंदोलनकारी संगठनों,मंचो और बुद्धिजीवियों को भी सादर आमंत्रित करेगा।इस अवसर सर्व बी डी रतूड़ी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, हरीश पाठक,सुनील ध्यानी,डी के पाल, विजय बौड़ाई,लताफत हुसैन,प्रताप कुँवर,धर्मेंद्र कठैत,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,श्रीमती रेखा मिंया,राजेश्वरी रावत,प्रमिला रावत,अशोक नेगी,सम्राट पंवार,विपिन रावत,सुरेंद्र पेटवाल,सीमा रावत आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed