देश व्यापी हड़ताल को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न ।
देहरादून : आज दिनाँक 3 जनवरी को 8 जनवरी 2020 की देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने की रण नीति हेतु उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति की बैठक सीटू के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, बैठक में प्रमुख ट्रेड यूनियन्स में इंटक,सीटू, एक्टू के नेतागण उपस्थित थे, बैठक इंटक के कार्यालय में सम्पन्न हुई ।
बैठक में 8 जनवरी की श्रमिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया, इस अवसर पर वक्ताओं ने तय किया गया कि रक्षा कारखानों , बैंक ,बीमा , सिडकुल , परिवहन व अन्य सेक्टरों में हड़ताल के लिए सम्पर्क अभियान जारी है, इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की त्रिवेन्द्र रावत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल को सभी तबको का भरपूर सहयोग मिल रहा है, हड़ताल को सफल बनाने के लिए 5 जनवरी 2020 को 12 बजे से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रेस क्लब में आयोजित की जायेगी ।
इस अवसर पर इंटक से ए.पी.अमोली ,ओ.पीसुदी सीटू से लेखराज , कृष्ण गुनियल, एटक से ईश्वर पाल ,एक्टू से के.पी.चन्दोला परिवहन , आयुध निर्माणी , बिजली, दून ऑटो रिक्शा यूनियन से यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल थे ।