45 कोरोना वारियर्स को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया

देहरादून। कोविड-19 कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण गतिमान है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के पिछले 50 दिनों में गढ़ी कैंट मोदी किचन के माध्यम से जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुॅचाने का काम करने वाले भाजपा के 45 कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मोदी किचन के माध्यम से स्थानीय एवं प्रवासी भाई बहनों तक भोजन पहुॅचा कर संकट की इस अवधि को जनसामान्य के लिए आसान बनाने में कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। समाज सेवा का यह निस्वार्थ भाव प्रत्येक कार्यकर्ता को कोरोना वारियर्स बनाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ता को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया। विधायक जोशी ने बताया कि लाकडाउन के पिछले 50 दिनों में दो लाख 75 हजार लोगों भोजन कराया गया है। उन्होनें कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आहवान पर देशभर में आठ करोड़ लोगों को भोजन कराया जा रहा है। संकट के समय में भाजपा का कार्यकर्ता प्रवासी भाईयों एवं स्थानीय लोगों के साथ खड़ा है, चाहे कच्चा राशन हो या पका हुआ खाना, लगातार वितरण का कार्य जारी है। इससे पहले विधायक जोशी ने सालावाला में 200 से अधिक परिवारों को राशन किट का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *