भा.कि.यू तोमर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर, समस्या से प्रशासन को अवगत कराया।
मेरठ : भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में आज हस्तिनापुर खादर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, बाड से हुए नुकसान का जायजा लेंने मेरठ टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया, जिसमें किशोरपुर, मखदुमपुर, बस्तोरा नारंग, पहाड़पुर, दूधली खादर, भिकुणड आदि गांव में पहुंच कर फसल में हूए नुकसान के बारे में किसानों से बातचीत करते हुए एसडीएम मवाना को ज्ञापन दिया।
राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह ने कहा है कि किसानों की समस्या का समाधान समय से किया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन तोमर 15 दिनों के बाद तहसील में धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मेरठ चौधरी ओमवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मेरठ व तहसील अध्यक्ष मवाना अनिल चिकारा, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर अखिलेश चौधरी, चौधरी ज्ञानेंद्र जिला महासचिव मुजफ्फरनगर, इंद्रजीत मवाना युवा ब्लॉक अध्यक्ष, शिव कुमार राणा, हस्तिनापुर युवा ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, हस्तिनापुर महासचिव ठाकुर कृष्णपाल, हस्तिनापुर नगर अध्यक्ष डॉक्टर ब्रजमोहन, नगर उपाध्यक्ष राहुल, गांव अध्यक्ष किशोरपुर चौधरी तरुण विभागाध्यक्ष किशोरपुर, गुड्डू पंडित , बस्तोरा नारायणगांव अध्यक्ष बृज भान सिंह, बाबर बस्तोरा, रहीसुद्दीन , काले, सरजीत, रमेश मिस्त्री बसतोरा, सरदार रणधीर सिंह तारापुर, गांव अध्यक्ष बोर्ड पर मोहम्मद मतीन मोहम्मद अरशद, चौधरी आजाद सिंह, ठाकुर प्रेम सिंह चामरोध, मास्टर वीरपाल सिंह जटपुरा आदि लोग मौजूद रहे।