मुख्यमंत्री द्वारा किया गया 500 बेड के अस्थायी कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन।

देहरादून : आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा स्थापित 500 बेड के अस्थायी कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया 10 हजार वर्गफीट में बनाए गए इस आधुनिक सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड, 125 आईसीयू एवं वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है।

यहां बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ उनके अभिभावकों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। इसमें ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के मरीजों के लिए भी अलग वार्ड बनाया है। इस कोविड केयर सेंटर के बनने से कुमाऊं मंडल के लोगों को उपचार करवाने में काफी सुविधा हो जाएगी, केंद्र एवं राज्य के समन्वित प्रयासों से यह कोविड केयर सेंटर तीन सप्ताह में तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *