29 अगस्त को महापंचायत में हजारों की तादाद में पहुचंगे किसान : भाकियू।
सहारनपुर : छुटमलपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन तोमर के किसान पदाधिकारियों ने 29 अगस्त को होने वाली मनोहरपुर में महापंचायत को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की।
भाकियू तोमर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुदेश पाल ने बैठक में किसानों पदाधिकारीयो को सम्बोधित करते हुवे कहा कि भाजपा सरकार किसानों का शोषण करने पर तुली है जोकि बर्दाश्त करने लायक नहीं है भाजपा सरकार अगर तीनों कृषि काले कानून वापस नही लेती है तो भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई को और तेज कर इसका जवाब बेखुभी भाजपा को यूपी चुनाव में दिया जाएगा।
भाकियू तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस मलिक ने किसानों से भारी तादाद में 26 अगस्त को हरिद्वार एसएसपी आवास पर महापंचायत में पहुचने का आह्वान किया।
प्रदेश प्रभारी मोहसीन राव ने मीडिया से बताया कि 29 अगस्त सुबह 9 बजे छुटमलपुर से लेकर बिहारीगढ़ तक किसानों द्वारा कृषि काले कानूनों के खिलाफ रोड सो किया जाएगा तथा भाकियू तोमर का विस्तार किया जाएगा
प्रदेश प्रतिनिधि चौधरी आशीष पाल ने बैठक को आह्वान करते हुवे कहा कि भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुदेश पाल के नेतत्व में मनोहरपुर में भाकियू तोमर महापंचायत करेगा जिसमे ज्यादा से ज्यादा पहुँच कर किसानों के हितों के लिए सामिल हो।
इस दौरान पदाधिकारीयो में प्रदेश उपाध्यक्ष रईस मलिक, प्रदेश प्रतिनिधि चौधरी आशीष पाल, प्रदेश प्रभारी मोहसीन राव, प्रदेश मीडिया प्रभारी आरिफ मलिक, जिला उपाध्यक्ष मास्टर सतपाल, युवा जिला अध्यक्ष पारित उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष हाजी इस्लाम, ब्लॉक उपाध्यक्ष नदीम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान सोनू, जिला उपाध्यक्ष पंकज योगी, महानगर उपाध्यक्ष उसमान मलिक, ब्लॉक अध्यक्ष लुकमान, नदीम, अफजाल साकीर, राजेश कुमार, तौफीक, तनवीर, सावेज, राजेश धीमान, शमशाद, गुलाम साबीर, राजीव, आफाक, समशेर, फिरोज, काला यादव, अफजाल, राजू, कादिर, आरिफ खान, अज्जद, अफ़सार, कलीम, गुलबहार, उमेश शर्मा, चौधरी करनपाल आदि मौजूद रहे।