28 फरवरी को जौनसार बावर द्वारा सचिवालय का घेराव I

देहरादून जौनसार बावर के साथ साथ पूरे उत्तराखंड को दहला देने वाली वारदात मोती हत्याकांड का आज तक कोई भी सुराग नहीं, डबल इंजन की मित्र पुलिस नहीं लगा पाई और जौनसार बावर के दोनों हीरो से ना जाने क्यों किनारा किए हुए है उत्तराखंड की मित्र पुलिस, क्योंकि विपक्ष में बैठे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व दूसरी तरफ सत्ता पर कबजा करे डबल इंजन की सरकार मे दोनों ही माननीय विधायक है
जिस तरीके से आज तक डबल इंजन की मित्र पुलिस मोती के शव को बरामद नहीं कर पाई, हमें तो लगता है यह दोनों जब जौनसार बावर की जनता को विकास नगर जैसे जौनसार के केंद्र बिंदु पर खड़े नहीं होते हैं तो इस बात की क्या गारंटी है कि अन्य जिलों व राज्यों में जौनसार बावर की बात को उठाएंगे ,मोती के संवैधानिक हनन पर सचिवालय घेराव के समय दोनों जौनसार बाबर के हीरों से मेरी अपील है कि वह अगर सच्चे समाज सेवक वह राजनेता है तो वे स्वयं आए और अपने समर्थकों को सचिवालय घेराव कर डबल इंजन की सरकार को जगा कर मित्र पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करके, अतिशीघ्र मोती का पता लगाया जाए इसके लिए उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच जौनसार बावर के साथ-साथ उत्तराखंड के सर्व समाज से अपील करता है कि मोती की लाश ढूंढने के लिए मित्र पुलिस पर दबाव बनाकर मोती के संवैधानिक अधिकार दिलाने की कृपा करें l

नोट : 1 : मोती हत्याकांड का पता लगवाना I
2 : 45 लोगों पर फर्जी मुकदमें वापस I दो मुद्दों को लेकर 28 फरवरी को उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच/ उत्तराखंड क्षेत्रवासियों/ द्वारा सचिवालय घेराव का ऐलान किया l

इस अवसर पर स्वराज सिंह चौहान टिहरी लोकसभा प्रभारी, संजीव ठाकुर सचिव टिहरी लोकसभा अरविंद शर्मा आदि लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed