27 तारीख के भारत बंद को लेकर किसानों एवं सहयोगी संगठनों  की जबरदस्त तैयारियां

27 तारीख के भारत बंद को लेकर किसानों एवं सहयोगी संगठनों  की जबरदस्त तैयारियां

नई दिल्ली 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर किसानों ने अपनी रणनीति के तहत भारत बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह मीटिंग के कर जनता से बंद को सफल बनाने का सहयोग मांगा इसी क्रम में उत्तराखंड में भी भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसानों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है

किसान संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद का एलान किया गया है। इसको लेकर तमाम किसान संगठनों ने बैठक शुरू कर दी है। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने बताया कि सोमवार को सभी किसान रुड़की कैनाल रोड और प्रशासनिक भवन में एकत्र होंगे और इसके बाद बाजार बंद कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठनों से भी बात की गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह स्वेच्छा से ही बाजार को बंद करेंगे। वहीं, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी भारत बंद को लेकर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

पुलिस अधीक्षक देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि सभी को निर्देश दिए गए हैं कि जबरन बाजार बंद कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए सभी जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed