250 ग्राम अवैध चरस के साथ एक चरस तस्कर गिरफ्तार I

देहरादून : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद में अवैध नशे के विरुद्ध अभियान गतिमान है जिसमें अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया

इसी क्रम में दिनांक 11.3. 19 को मुझे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर *महेश जोशी* द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर क्षेत्र में चेकिंग हेतु अलग अलग स्थानों पर रवाना किया गया गठित टीम द्वारा पुल नंबर 1, के पास विकास नगर से अभियुक्त दिलदार पुत्र अनवर निवासी मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त व बरामद अवैध चरस के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 8/20/ 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त दिलदार एक शातिर चरस तस्कर है जो बोलेरो पिकप चलाता है एवं जगह-जगह पिक अप में सामान लाने ले जाने की आड़ में चरस तस्करी करता है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

*नाम पता अभियुक्त*
दिलदार पुत्र अनवर निवासी मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश

*बरामदगी*
1) 250 ग्राम अवैध चरस
2) एक बोलेरो पिकअप

*अपराध का तरीका*
अभियुक्त शातिर चरस तस्कर है बोलेरो पिकअप चलाता है तथा बोलेरो पिकअप में सामान लाने ले जाने की आड़ में मिर्जापुर से सस्ते दामों पर चरस लाकर विकास नगर, सहसपुर, सेलाकुई तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों पर चरस बेचता है

*पुलिस टीम*

1) उप निरीक्षक दीपक मैथानी- चौकी प्रभारी बाजार
2) उप निरीक्षक प्रमोद कुमार
3)-कॉन्स्टेबल अब्बल
4) कॉन्स्टेबल संदीप

रिपोर्टर : इकरार कुरैशी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed