2019 दौरान बड़ा हादसा, कार पार्किंग में आग से 300 गाड़ियां खाक

बेंगलुरु में एरो इंडिया 2019 के आयोजन के दौरान एक और हादसा हो गया है जिसमें करीब 300 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. शनिवार को आयोजन स्थल के करीब कार पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर कुल 300 गाड़ियां तबाह हो गई है l
बेंगलुरु में एरो इंडिया 2019 के आयोजन के दौरान एक और बड़ा हादसा हो गया है जिसमें करीब 300 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. शनिवार को आयोजन स्थल के करीब कार पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर कुल 300 गाड़ियां तबाह हो गई हैं. इससे पहले भी एयरो इंडिया शो में दो सूर्य किरण जेट विमानों के टकराने से गंभीर हादसा हो गया था l
कर्नाटक अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और सूखी घास में लगी आग से आसमान में चारों ओर धुंए का गुबार है. धुंए की वजह से एरो इंडिया शो को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और आसमान के साफ होने के बाद ही विमानों की उड़ान मुमकिन हो पाएगी I
फायर विभाग के डीजी के मुताबिक पहले जानकारी दी गई कि 100 से ज्यादा कार इस आग की चपेट में आ गई हैं. लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुल 300 गाड़ियां जलकर खाक हुई हैं. साथ ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक तेज हवा और सूखी घास की वजह से आग इतनी तेजी से फैल गई l
मंगलवार को एयर शो को दौरान यहा येलहांका एयरपोर्ट पर दो सूर्यकिरण टीम के दो हॉक विमान आपस में टकरा गए थे. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है. दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे, लेकिन जब ये आसमान में पहुंचे तो आपस में ही टकरा गए. आपस में टकराने के बाद जब विमान नीचे गिरे तो इनमें आग लग गई. इस हादसे में विंग कमांडर साहिल गांधी की मौत हुई है जबकि विंग कमांडर वीटी शेल्के और स्क्वार्डन लीडर टीजे सिंह घायल हुए है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *