2019 में नरेंद्र मोदी को पीएम देखना चाहता हूं,मुलायम सिंह यादव l

लखनऊ : 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए यूपी में सपा और बसपा ने हाथ मिला लिया है. इसी बीच सपा के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. बुधवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने बीजेपी के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के काबिल शख्स है I

पीएम मोदी ने हमेशा जायज काम किए
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह हमेशा से ही जायज काम करते आए है I

मुलायम की बात सुन मुस्काई सोनिया
जिस दौरान लोकसभा में मुलायम सिंह यादव बीजेपी को शुभकामनाएं दे रहे थे. उस वक्त उनकी पास वाली कुर्सी पर बैठी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मुस्कुरा रही थीं. इतना ही नहीं मुलायम सिंह का शुक्रिया अदा करते हुए नरेंद्र मोदी ने उनके सामाने हाथ जोड़ते हुए दिखाई दिए I

सांसदों ने थपथपाई टेबल
सपा संयोजक मुलायम सिंह यादव की बातें सुनने के बाद पूरा संसद तालियों से गूंज गया. सभी बीजेपी सांसद संसद भवन में टेबल को थपथपाते हुए नजर आए.

जितने सदस्य हैं सभी जीतकर दोबारा आएः मुलायम
मुलायम सिंह यादव ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि हमारी कामना है कि जितने सदस्य मौजूद हैं, वह सभी जीत कर आएं. मुलायम के इतना कहते ही लोकसभा में जय श्री राम के नारे लगे. मुलायम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया और वो इस प्रयास में सफल भी हुए हैं. सपा संरक्षक ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार विपक्ष के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी अच्छे तरीके से सदन चलाने के लिए बधाई दी l

समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार पर बोला था हमला
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस बल प्रयोग को लेकर बुधवार को लोकसभा में राज्य सरकार और भाजपा को आड़े हाथ लिया, वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि इस घटनाक्रम से भाजपा और सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. लोकसभा में सपा के सदस्य धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से यह मांग भी की कि प्रयागराज में उनकी पार्टी के लोगों पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के उनके नोटिस को स्वीकार किया जाए. लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे शुरू हुई तो अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed