200 नशीले इंजेक्शन बरामद कर N.D.P.S. Act के अन्तर्गत अभियुक्त गिरफ्तार।

देहरादून : पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में चैकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06/03/2020 की रात्रि को राजारोड सेलाकुई से अभियुक्त शाहरुख उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह चलते फिरते सहारनपुर से नशीले इंजेक्शन सस्ते दामो पर लेकर आता है ।

सेलाकुई व आसपास के क्षेत्रो में स्कूल कॉलेज के छात्रों व स्थानीय युवकों को नशीले इंजेक्शन ऊंचे दामो मे विक्रय कर मोटा मुनाफा कमाता है अभियुक्त को धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना सेलाकुई पर अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

भारी मात्रा मे नशीले पदार्थ इजेक्शन की बिक्री /तस्करी बरामदगी पर स्थानीय पुलिस की प्रशंसा की गई।
अभियुक्तगण का नाम
01- शाहरुख पुत्र मुनफैद निवासी ग्राम कुजाग्राण्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष

बरामदगी

  1. Buprenorphine injection
  2. Diazepam injection
    कुल 200 इंजेक्शन पुलिस टीम
    01-S.O श्री विपिन बहुगुणा
    02-उ.नि. पंकज कुमार
    03-कानि. ब्रजपाल
    04-कानि. संजीत कुमार थाना सेलाकुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed