2 अक्टूबर को लेकर अपरजिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश।

उत्तर प्रदेश : चन्दौली से है जहां अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक कर कहा कि आप सभी लोग विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी कर नगर पालिका परिषद व स्थानीय निकाय स्थित अम्बेडकर नगर चन्दौली वार्ड नं.1 सैयदराजा वार्ड नं.1 व नगर पालिका परिषद मुगलसराय ईस्टर्न बाजार के बीच में काली महाल में तथा नई बस्ती मुगलसराय में तथा नगर पंचायत चकिया के वार्ड नं.1अम्बेडकर नगर काली जी के पोखरे पर विशेष सफाई अभियान करे उसके साथ हरीजन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की जायेगी इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये। सुबह 8 बजे सेे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना एवं समस्त कार्यालयों विद्यालयों एवं संस्थाओं में राष्ट्रपिता के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया जा ये सभी गाॅधी जी के जीवन संर्घष देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों सामयिक संदर्भ व विकास कार्यो पर विचार गोष्ठी करने के निर्देश दिया जिसमें समस्त कार्यालयाध्यक्ष व समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निदेर्शित किया गया
साथ ही अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सुबह 9 बजे से सद्भावना दौड़ (6.1किमी) सकलड़ीहा मार्ग पर जिलाधिकारी आवास से फगुईया तिराहा वापस जिलाधिकारी आवास पर समाप्त होगी दौड़ कार्यक्रम को हरी झण्डी मुख्य विकास अधिकारी डा अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होगी। दौड़ प्रतियोगिता में विजयी युवक/युवतियों को पुरस्कार वितरित महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज चन्दौली में होगा साथ ही स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा 10 बजे से जिला चिकित्सालय के भर्ती मरीजों में फल वितरण जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता पखवारा का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को बिछिया विकास खण्ड सदर गाॅव में सफाई व्यवस्था डीपीआरओ द्वारा विशेष अभियान चलाकर किया जायेगा

रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed