देहरादून। अमूल द्वारा यतिस्केट्स के सहयोग से साइकिल रैली ‘12.5 किमी’ का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे डॉ कुरियन्स जन्म शताब्दी समारोह के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ओरिएंट पिक्चर हॉल, एस्ले हॉल से मसूरी डायवर्जन, राजपुर तक किया गया जिसमें 78 सुसज्जित साइकिल चालकों ने भाग लिया। रैली को मेयर सुनील उनियाल गामा और अमूल के शाखा प्रमुख एके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली यति गुप्ता द्वारा संचालित की गई।
डॉ कुरियन को भारत के दूधवाले के रूप में जाना जाता है जिन्होंने भारत को एक दूध पर्याप्त देश बनाया। अब भारत दुनिया में नंबर 1 दूध उत्पादक है। उन्हें विभिन्न मान्यता पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समर्थन संजय नंदा, विकास सकलानी, दिनेश मेहरोत्रा, अमूल के गुरव, यति गुप्ता, अमित धीमान, अखत जौहरी, नरेंद्र नेगी, अंजू गुप्ता, अमित गर्ग और हरसिमरन सिंह, देहरादून साइकिल क्लब के ऋत्विक ने किया। हर प्रतिभागी को टी.शर्ट, सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट दिया गया।