15 सूत्री मांगों को लेकर हजारों आशाओं ने सचिवालय का घेराव l
देहरादून : हजारों आशाओ ने अपने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया । आशाओं ने मौजूदा सरकार पर उचित मानदेय न देने व उनके साथ सौतेला व्यवहार करने आशाओं को महिला होने के बाद भी उनका शोषण करने का आरोप लगाया । आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है । जहां एक ओर सरकार महिलाओ को सुरक्षा देने के साथ साथ महिला शक्तिकरण की बात करती है । लेकिन इन महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे घटनाओं के बाद भी सरकार गंभीर नही होती है। इससे तो साफ साफ जाहिर है कि सरकार अपने खास महिलाओं के लिए काम कर रही है न कि प्रदेश की अन्य महिलाओं के लिए । कूच कर रहे महिलाओं ने बताया कि यदि सरकार उनकी दस सूत्रीय मांगों को मान नही लेती तो आने वाले समय मे पुरे देश से आशाकतरी सड़कों पर उतरेगी । साथ ही लाखो आशा बहने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का भी बहिष्कार करेगी ।