12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी कोविशील्ड टीके की दूसरी डोज़।
देहरादून : जनपद देहरादून में पहला टीका लगवा चुके लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा दूसरी डोज़ लगवाने वाले लाभार्थियों के लिए सुविधा प्रदान की है।
देहरादून के शहरी क्षेत्र में संचालित 12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविशील्ड टीके की दूसरी डोज़ उपलब्ध कराई जाएगी। इन केंद्रों पर पहली डोज़ लगवा चुके लाभार्थी दूसरी डोज़ का समय होने पर जा सकते हैं। इन केंद्रों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखन, रिठामण्डी, माजरा, कारगी, सीमाद्वार, गांधीग्राम, अधोइवाला, चुनाभट्टा, बकरालवाला, दीपनगर, भगतसिंह कॉलोनी खुड़बुड़ा शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त कोवैक्सिन की पहली डोज़ लगवा चुके लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगवाने के लिए संत निरंकारी जम्बो टीकाकरण केंद्र जाना होगा। इस केंद्र पर कोवैक्सिन की दूसरी डोज़ उपलब्ध है। सभी केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग और 44 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी दूसरी डोज़ का लाभ ले सकते हैं।
संत निरंकारी जम्बो साइट पर उपलब्ध है कोवैक्सिन की दूसरी डोज़