1000 अवैध पेटी शराब के साथ 05 युवक गिरफ्तार l

चंदौली : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 45 लाख की 1000 पेटी अवैध शराब बरामद l

औद्योगिक नगर क्षेत्र के नैशनल हाईवे 2 से है जहाँ मुगलसराय कोतवाली व स्वाट टीम ने हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही लगभग 45 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है इसके साथ ही टीम ने सात तस्करों को भी गिरफ्तार किया है पुलिस की इस कार्रवाई में शराब तस्करों ने टीम पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने सटीक घेराबंदी कर भाग रहे तस्करों को शराब के साथ पकड़ लिया ईस बाबत पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पराग दूध डेयरी के सामने पुलिस ने घेराबंदी की घेराबंदी के दौरान एक कार और एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया लेकिन योजनाबद्ध तरीके से की गई घेराबंदी काम आई सरकारी वाहन से अवरुद्ध मार्ग की वजह से तस्कर गाड़ी लेकर भाग नहीं सके पुलिस ने बरामद वाहनों से कुल 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की
पुलिस ने शराब के साथ बिहार के रोहतास जिले के पप्पू कुमार अंगद सिंह ओम प्रकाश चौधरी रामेंद्र अजय कुमार के साथ हरियाणा के हिसार निवासी विकास उर्फ कालूराम सूरजभान और बबलू को गिरफ्तार किया पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे शराब की फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा से बिहार ले जाने का काम करते थे पुलिस ने कागजात के नाम पर इनके पास से पशु आहार की बिल्टी बरामद की है चेकिंग से बचने के लिए शराब के गत्तों पर ब्लीचिंग पाउडर डाल दिया करते थे जिससे शराब की महक बाहर न जा सके l

रिपोर्टर : शमशेर चौधरी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed