100 साल पुराने नियम-कानून को खत्म करेगी योगी सरकार।

लखनऊ : 100 साल पुराने नियम-कानून को खत्म करेगी योगी सरकार, सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला।

 

यूपी सरकार ने बरसों पुराने व अनुपयोगी कानून को खत्म करने का लिया निर्णय

इसमें 100 साल पुराने नियम कानून शामिल हैं

इससे कारोबार करने वाले अपने उद्यमी अपना उद्योग जल्द लगा सकेंगे और उन्हें नियमों के जंजाल से मुक्ति मिलेगी

आम जनता को भी नियम-कानून कम होने से राहत मिलेगी

इसके लिए संबंधित विभाग अपने यहां इस तरह के मामलों की समीक्षा कर खुद ही बता रहें कि फलां कानून को  रखा जाए या खत्म किया जाए

या इन्हें दूसरे संबंधित अधिनियम में शामिल कर लिया जाए

यह सारी कवायद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के निर्देश पर की जा रही है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह काम करने का जिम्मा औद्योगिक विकास विभाग को दिया है

1920 का कानून भी बरकरार —

एक कानून है…‘यूपी रूल्स रेगुलेटिंग द ट्रांसपोर्ट टिंबर इन कुमाऊं सिविल डिवीजन -1920’…

इस कानून को बने सौ साल हो गए

20 साल पहले तो कुमाऊं क्षेत्र समेत पूरा उत्तराखंड अलग राज्य बन गया

लेकिन वन विभाग का यह नियम अभी यूपी में बरकरार है

यही नहीं 82 साल पुराना एक और कानून है–

‘यूपी रूल्स रेगुलेटिंग ट्रांजिट आफ टिंबर आन द रिवर गंगा एबब गढ़मुक्तेश्वर इन मेरठ डिस्ट्रिक एंड आन इटस ट्रिब्यूटेरिस इन

ग्रेटर नोएडा , दिल्ली, मेरठ गाजियाबा बुलंदशहर में इंकम टैक्स की टीम की छापेमारी की सूचना

शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन पर आयकर की रेड।
आयकर विभाग की पचास से अधिक गाड़ियों में अधिकारी कर्मचारी आज निकले छापेमारी के लिए

यह फर्म यूपी के सिंचाई विभाग लोक निर्माण विभाग एवं नोएडा अथॉरिटी में ठेका लेती है।

काला धन कंपनी में लगा होने की आशंका, कुछ सफेदपोशों और अधिकारियों के साथ साथ नेताओ का धन इस इस कंपनी में लगे होने की सूचना
सूत्रों के अनुसार बसपा सपा के पूर्व मंत्री की इस कम्पनी में हिस्सेदारी

छापे से पहले कंपनी का कर्ता धर्ता मुकेश कुमार छापे से पहले ही फरार।

उसके पटनर मुकेश पाल मेरठ , राकेश राघव ग्रेटर नोएडा भी मौके से फरार।

इनसे जुड़े अन्य लोगो के यहां भी छापे मारी जारी।

छापे मारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed