10 जिलों में 6126 एनकाउंटर किए, 122 अपराधी ढेर, 13 जवान शहीद l

लखनऊ : कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे और उसके गुर्गों के खात्मे के बाद सूबे में सियासी घमासान मचा है, विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर है, और मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी जा पहुंचा है l

यह पहला मामला नहीं है जब योगी सरकार में एनकाउंटर को लेकर सवाल उठे है, इससे पहले भी सरकार की ‘ठोको नीति’ को लेकर विपक्ष सवाल करता रहा है, तीन साल से ज्यादा के कार्यकाल में अब तक पुलिस ने यूपी के 10 जिलों में 6126 एनकाउंटर किए l

इनमें 122 दुर्दांत अपराधी ढेर हुए, जबकि 13 जवान शहीद हुए, आठ पुलिसकर्मी तो कानपुर के चौबेपुर मुठभेड़ में ही शहीद हुए, 20 मार्च 2017 से 10 जुलाई 2020 के बीच यूपी पुलिस ने कुल 6126 एनकाउंटर किए l

इस दौरान 13361 अपराधी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए. 2293 अपराधी ऐसे थे, जिन्हें मुठभेड़ के दौरान गोली लगी और वे घायल हो गए, योगी राज के ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने विकास दुबे एंड गैंग समेत 126 दुर्दांत अपराधियों को ढेर कर दिया l

मुठभेड़ के दौरान 894 पुलिसवाले भी गोली लगने से घायल हुए, जबकि 13 को शहादत प्राप्त हुई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed