06 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई धारा 110 जी सीआरपीसी की कार्रवाई l
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर पर 06 अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 जी सीआरपीसी की कार्रवाई की गई। जिनका विवरण निम्न वत है। 1. ताहिर हुसैन पुत्र स्वर्गीय श्री सुखदिन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर देहरादून l
2. इस्तेखार पुत्र दिन मोहम्मद निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर देहरादून I
3. आमिर पुत्र मुस्ताक अली निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर देहरादून I
4. गालिब पुत्र जाहिद हुसैन निवासी माजरी थाना सहसपुर जनपद देहरादून।
5. शेर दिन पुत्र नजीरूद्दीन निवासी ग्राम माधुरी थाना सहसपुर देहरादून l
6. आलिम पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम डाकी थाना सहसपुर देहरादून I