05 सितंबर से 28 सितंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा…

देहरादून : दिनांक 04 सितम्बर 2019, मा0 हाईकोर्ट से प्राप्त निदेशों के क्रम में जनपद के शहरी क्षेत्रों में से आगामी 28 सितम्बर तक चलाया जायेगा। शासनस्तर  पर स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक के उपरान्त आज कलैक्टेट सभागार में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई।
अतिक्रमण हटाओ अभियान की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर पूर्व में तथा कल से चिन्हित अतिक्रमण को हटाने का कार्य 05 सितम्बर से शुरू होगा । अतिक्रमण हटाये जाने के लिए गठित टीमें प्रातः 10ः30 बजे  सांय 04 बजे तक कार्य करेगी  सांय 05 बजे प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने को लेकर की गई गतिविधियों का ब्योरा आईआरपीडी सभागार में अपर सचिव (न्याय) के समक्ष पेश करेगी, जिस पर आवश्यक चर्चा/ मंत्रणा उच्च अधिकारियों द्वारा की जायेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाये जाने के लिए 4 जोन के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत प्रेमनगर क्षेत्र से कल शुरू होगी, जहां पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसीलदार, लेखपाल, लोक निर्माण, नगर निगम, एमडीडीए के साथ ही पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से पूर्व पैमाईश व चिन्हिकरण हेतु राजस्व  एवं लोक निर्माण विभाग चिन्हिकरण करेगा तथा तत्पश्चात ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू होगी तथा मलुवा आदि  हटाने जेसीबी वाहनों की तैनाती लोक निर्माण विभाग करेगी तत्पश्चात उस स्थान पर एमडीडीए द्वारा शिलिंग की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ चलने वाली कार्यवाही के दौरान लोगों द्वारा अपने अभिलेख प्रस्तुत किये जाने पर उनका त्वरित निस्तारण भी राजस्व विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर/आरओबी के नीचे हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही कर उक्त स्थलों पर फायर बिग्रेड के वाहनों की पार्किंग, लोनिवि के उपकरणों के रखरखाव, जनसुविधा केन्द्र बनाये जायेंगे, ताकि अतिक्रमण कार्यों में किसी तरह का व्यवधान न हो सके। बैठक में 04 चिन्हित जोनों के लिए चिन्हित 4 टीमों के नामित अधिकारियों की टास्कफोर्स का चयन किया गया। 
उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अतिक्रमण  हटाये जाने को लेकर आयोजित बैठक  में बताया कि चिन्हिकरण के दौरान निशान हटाने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिस प्रकार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गयी थी उसी के अनुरूप कल से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि गठित की गई टीमों की दिनभर की गई कार्यवाही को प्रारूपों में भरकर प्रस्तुत किया जायेगा, जिस पर आईआरडीपी में सायं 5 बजे चर्चा की जायेगी तथा टीमों को अगले दिन होने वाली गतिविधियों का रूटचार्ट भी दिया जायेगा। 
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने बताया कि अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किया जायेगा। बैठक में नगर मजिस्टेªट अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर कमलेश मेहता, उप जिलाधिकारी अपूर्वा, सीओ डालनवाला जया बलूनी, सीओ सिटी सुधीर नौटियाल, सीओ मसूरी ए.एस रावत, ईई लो.नि.वि जे.एस चैहान सहित सिंचाई , विद्युत, एन.एच एवं एमडीडीए के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *