पुष्पेंद्र यादव फर्जी एनकाउंटर की हो न्यायिक जांच- रंजीत चौधरी/अर्जुन ठाकुर l

अलीगढ़ : आज दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को समाजवादी छात्र सभा और यूथ बिग्रेड की संयुक्त टीम द्वारा झाँसी के पुष्पेंद्र यादव फर्जी एनकाउंटर प्रकरण को लेकर पुराने बस स्टैंड स्थित गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के सामने मुंह पर काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट करते हुए अनशन किया गया पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने विरोध के रूप में अपने मुंह पर काली पट्टियां बांध रखी थी तथा मौन धारण किए हुए थे। तदुपरांत राज्यपाल महोदय के नाम एक 3 सूत्रीय ज्ञापन एसीएम प्रथम को दिया।संयुक्त टीम द्वारा राज्यपाल महोदय से निम्नलिखित मांगे की गई –
1- आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी कानूनी सजा दिलवाई जाए
2- पुष्पेंद्र यादव की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए तथा परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए
3- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनकाउंटर के आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए तथा अब तक हुए एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा इस सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए आम जनमानस और बेगुनाहों को शिकार बना रही है पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद एवं पीड़ित की पत्नी को सरकारी नौकरी तथा घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।


छात्र सभा जिलाध्यक्ष चौधरी रंजीत सिंह ने कहा इस सरकार के हाथ बेगुनाहों के खून से रंगे हुए हैं यूपी में निर्दोषों का फर्जी एनकाउंटर बन्द हो, चाहे वो पुष्पेन्द्र यादव हो या विवेक तिवारी से लेकर ब्रजलाल मौर्य।जब तानाशाह सरकार और पुलिस न्याय की आवाज उठाने वालों को मुकदमा की खुलेआम धमकी देगी और संवैधानिक अधिकारों का हनन होगा तो गांधी जी की प्रतिमा के सामने ही मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताना ही रास्ता रह जाता है।


इस मौके पर सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, जिलामहासचिव कुंवर बहादुर बघेल, आमिर चौधरी, कौशल दिवाकर, संजय यादव मंतजिम किदवई दिनेश यादव राजकुमार पूजा गौतम रत्नाकर पांडे हरेंद्र सिंह आरएन यादव रविंद्र यादव विशाल तोमर शमशेर खान आमिर आबिद राकेश यादव आदित्य सिकरवार रेखा चौधरी एचएल यादव पूनम कश्यप उमेश यादव मनोज यादव बृजेश जादौन सौरभ विवेक विनीत राज वसीम चौधरी प्रेम यादव आदि दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed