पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला, 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन।
महाराष्ट्र : राज्य सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है, गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 30,706 हुई. 67 रोगियों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,135 पर पहुंच गई है,अगर मुंबई की बात करें तो अकेले इस महानगर में 18555 कोरोना संक्रमित हो गए हैं जबकि यहां मरने वालों की संख्या 696 हो गई है ।
मुंबई के धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 1198 हो गई, वहीं पिछले 24 घंटे में यहां इस वायरस के संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है और मरने वालों का आंकड़ा 53 पर स्थिर है ।
दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है, दुनियाभर में 45 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है ।