देवभूमि पत्रकार यूनियन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह ।

देहरादून : देवभूमि पत्रकार यूनियन (रजि.) द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सुप्रसिद्ध लोक गायिका सोनिया आनंद के गीतों ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया, वही सुर सरिता ग्रुप द्वारा प्रस्तुत गीतों व युगल नृत्य की प्रस्तुति तथा लोक गायक मनमोहन बधानी, रविंद्र आनंद वोरा के गीतों ने समां बांध दिया।

नन्ही बालिका रिचा कश्यप का नृत्य ने प्रभावित किया, समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने होली के पर्व को सांप्रदायिक एकता एवं सद्भाव का विश्व का एक अनुकरणीय महापर्व बताया, उन्होंने होली मिलन समारोह की परंपरा को भी अद्वितीय बताया उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि होली पर्व की अच्छाइयों को समाज के समक्ष लाना चाहिए।

इस पर्व पर लोग वर्षों पुरानी दुश्मनी को भूल कर गले मिल जाते है, अतिथि मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र आनंद ने इस पर्व को बुराई के दमन करने का प्रतीक बताया, इस अवसर पर यूनियन की और से उत्तराखंड विज्ञापन अनुश्रवण समिति के सदस्य ब्रह्मदत्त शर्मा एवं विज्ञापन सूचीबद्ध समिति के सदस्य दिनेश शक्ति तिरखा का बुके प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीपचंद व माल्यार्पण के साथ पंडित सुभाष चंद्र जोशी जी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ, समारोह को अनिल वर्मा, गिरिधर शर्मा, दिनेश त्रिखा, ब्रह्मदत्त शर्मा आदि ने संबोधित किया, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल जी ने की और संचालन प्रदेश महासचिव डॉ वीडी शर्मा ने किया।

समारोह में मुख्य रूप से पंडित रामेश्वर दत्त शर्मा, विशंभर नाथ बजाज, बीजेपी नेता रतन सिंह चौहान, जनकवि अतुल शर्मा, एस.एन.उपाध्याय, सुरेश चावला, कुंवर राज अस्थाना, प्रेमलता भरतरी, दीपाली कश्यप सुरेंद्र शर्मा, रवि अरोड़ा, सचिन गौनियाल, दीपक धीमान, एन.के.गुसाईं, केशव पचौरी सागर, दीपक गुलानी, ऋतुराज गैरोला, रजत शर्मा, गौरव भारद्वाज, संदीप शर्मा, रणजीत रावत, आलोक शर्मा, राकेश ध्यानी, तिलक राज, डॉ. गुलबहार, राव इमरान खां, शशिकांत मिश्रा, संजय भट्ट, संजय त्यागी, राजेश गुप्ता, बलखंडी सिंह कलूडा, जागेश मंगाई, शिव प्रसाद सेमवाल, जीतमनी पैन्यूली, अरुण कुमार मोंगा, हर्ष निधि शर्मा, किरण गुसाईं, सरोज रावत, राजकुमार छाबड़ा, सुशील शर्मा, सोहनवीर सिंह धीरवान, विक्रम रौथाण, एम एस चौहान, दीवान सिंह राणा, गिरीश गोयल, राजेश पंडित, गुलशन बाहरी, तरुण मोहन, राजेश भटनागर, अनमोल पचौरी, डी.एस. माथुर आदि सैंकड़ों पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed