आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार l

देहरादून : दिनांक 19 मई 2020 को एक व्यक्ति द्वारा अपनी 18 वर्षीय बेटी के दिनांक 18/5/2020 को दोपहर 2:00 बजे करीब घर से कहीं चली जाने के संबंध में थाना विकासनगर पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई, 18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की जांच महिला उपनिरीक्षक हिमानी चौधरी के सुपुर्द की गई, गुमशुदा की तलाश के क्रम में दिनांक 21/5/2020 समय रात्रि लगभग 20:00 बजे गुमशुदा युवती का शव आसन बैराज ढलीपुर से बरामद हुआ, तत्समय युवती के परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की गई।

उक्त गुमशुदा लड़की के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही महिला उप निरीक्षक हिमानी चौधरी द्वारा कर पोस्टमार्टम कराया गया, गुमशुदा युवती की मृत्यु के कारणों की जांच के दौरान दिनांक 24-5-2020 को मृतका के चचेरे भाई द्वारा थाना विकासनगर पर तहरीर दी की उनकी चचेरी बहन मृतका का सुबोध उर्फ बिट्टू नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था सुबोध उर्फ बिट्टू द्वारा उससे शादी न करने की बात कहने पर मृतका डिप्रेशन में आ गई, जिस कारण ही उसकी मृत्यु होना परिजनों द्वारा बताया गया l

परिजनों की तहरीर के आधार पर सुबोध उर्फ बिट्टू गुप्ता निवासी ग्राम ढालीपुर थाना विकासनगर देहरादून के विरुद्ध धारा 306 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आज उसके घर से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।

सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू पुत्र अशोक कुमार निवासी ढालीपुर, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed