हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से किसान व उसके एक बैल की मौत l

देहरादून : ऊर्जा विभाग की संवेदनहीनता व लापरवाही से उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के गाँव बडली का वह अभागा किसान केंद्र सिंह जो बिजली विभाग की लापरवाही और भृष्टाचारी खरीद से खरीदे गए उपकरणों ट्रिपरिले के काम ना करने के नतीजे का शिकार हुआ क्योंकि हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से करंट की चपेट से अपने एक बैल सहित अकारण मौत का शिकार हो गया तथा खेत में हाइ बोल्टेज करंट दौड़ता रहा। सूत्रों व ‘जागो उत्तराखण्ड’ से मिली जानकारी के अनुसार चार दिन बीत जाने के उपरांत भी किसी के द्वारा इस हृदय विदारक घटना की सुध नहीं ली गई। वाह रे वाह ऊर्जा विभाग, वाह! और प्रशासन वाह!TSR सरकार के तो कहने ही क्या – वे तो मोदी सरकार बनने के नशे में अभी मस्त हैं! तभी तो चार दिन बीत जाने के उपरांत भी ना ही बिजली विभाग की नींद टूटी और ना ही जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने ही इस लापरवाही पर कोई कार्यवाही की!
उल्लेखनीय है कि यूपीसीएल व पिटकुल के एमडी सरकारी फोन पर बात करने की जहमत भी उठाना पसंद नही करते हैं। पिटकुल व यूपीसीएल के अधिकारी मानवता व ड्यूटी भुलाकर एक दूसरे पर थोप रहे हैं और अपना-अपना पल्ला झाड़ रहे है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed