हल्द्वानी में आगजनी और बवाल के बाद कर्फ्यू लगा देखते ही गोली मारने के आदेश
हल्द्वानी में आगजनी और बवाल के बाद कर्फ्यू लगा देखते ही गोली मारने के आदेश
देहरादून/उत्तराखण्ड: राजधानी से बृहस्पतिवार को सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड ( कुमांऊ) हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को महोल खराब हो गया। आज गुरुवार को हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही. जहां पर अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया. जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए है।
इस दौरान जनपद की पूरी फोर्स सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मलिक के बगीचे में अवैध कब्जे तोड़ने गई। हल्द्वानी नगर निगम और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल व पथराव किया। वही इस मौके पर करीब 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही इस घटनाक्रम के बाद शहरभर में तनावपूर्ण माहौल हो गया। शहरभर में लगा कर्फ्यू, देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गएं। वहीं, लोगों ने कई वाहनों में आग भी लगा दी।
आज गुरुवार को हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने JCB मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही. जहां पर अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को JCB लगाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया।
वही जिसमें हल्द्वानी शहर के अंदर अवैध मजार और मस्जिद को तोड़ने को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए हैं। वहीं उपद्रवियों द्वारा गाड़ियों में आग लगा दी गई है। सूत्रो के मुताबिक आगजनी की घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। वही इस दौरान घटना के बाद हालत बेकाबू होता देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और आंसू गैस का लगातार प्रयोग हो रहा है।
वही इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून अपने सीएम आवास पर बैठक बुलाई है। वही इसी के साथ मुख्यमंत्री ने इस संबंध में गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये है। सीएम ने कहा कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अधिकारियों ने सीएम को अवगत कराया गया कि अशांति वाले क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गये है। साथ ही सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए।