हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 17 वाँ गोरखाली तीज महोत्सव।

देहरादून : गोरखाली महिला हरतालिका तीज महोत्सव समिति द्वारा 17 वाँ  गोरखाली महिला हरतालिका तीज महोत्सव 2021 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी व विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, तीज कमेटी की अध्यक्षा सरोज गुरुग, कमला थापा, सहित आदि ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अध्यक्षा सरोज गुरुग ने अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हम सब लोग अपनी-अपनी भाषा एवं परंपराओं व लोक संस्कृति के आधार पर नृत्य कलाओं का प्रदर्शन कर मेले की शोभा बढ़ाने का काम किया है, उन्होंने कहा है कि गोरखाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव कमेटी विगत 16 वर्षों से इस उत्सव को एक भव्य मेले के रूप में आयोजित करती आ रही है।

एक धार्मिक पर्व है जो की अपने पति की लंबी दीर्घायु व बा परिवार के सौभाग्य एवं कल्याण के साथ-सथ सुख शांति खुशहाली हेतु हिंदू नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला पर्व है, यह पर्व भारत के विभिन्न प्रदेशों में मनाया जाता है परंतु गोरखा समाज की महिलाएं अपने पति की लंबी दीर्घायु जन्मांतर प्रेम हेतु 24 घंटे पूर्ण निर्जला कठोर व्रत रखकर मनाती है।

इस दौरान तीज कमेटी द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, प्रोग्राम में उपस्थित तीज कमेटी संरक्षक सूर्य विक्रम शाही  अध्यक्षा सरोज गुरुग, कमला थापा, संयोजिका उपासना थापा, संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, गोदावरी थापली, उपाध्यक्ष मीनू क्षेत्रीय, सचिव सुश्री पूजा सुब्बा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, पूर्व अध्यक्ष उमा, उपाध्यक्ष मीनू आले, निर्मला थापा, प्रमिला खत्री, कोषा अध्यक्ष बुद्धिमान थापा, आकांक्षा खड़का, विनीता खत्री, गीता, संध्या थापा, कविता शाही, उषा राणा ,मधु क्षेत्रीय ,विशाल थापा, देवेंद्र साहू, केकू , राजन, मधुसूदन शर्मा, बीके बराल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed