स्व०डॉo डी०डी० पंत को 11 वीं पुण्यतिथि पर पार्टी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई l

देहरादून : आज दिनाँक 11 जून 2019 उत्तराखण्ड क्रान्ति दल द्वारा दल के संस्थापक अध्यक्ष,प्रसिद्ध वैज्ञानिक व कुमाऊँ यूनिवर्सिटी संस्थापक कुलपति स्व०डॉo डी०डी०पंत जी की 11 वीं पुण्यतिथि पार्टी मुख्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

इस अवसर पर डॉ पंत जी को याद करते हुए उनके योगदान पर चर्चा की गई,डॉ डी०डी०पंत का जन्म 14 अगस्त 1918 को देवराड़ी ग्राम पिथौरागढ़ में हुआ , हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा अल्मोड़ा से हुई तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान के स्पेक्ट्रास्कोपी विषय मे विशेषज्ञता के साथ के साथ एम०एस०सी०की डिग्री हासिल की।

डॉ पंत जी ने भाभा एटॉमिक सेंटर से प्रसिद्ध वैज्ञानिक आर के असुडी के निर्देशन में डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्रदान की व नोबल विजेता सीवी रमन के साथ दो वर्ष डॉ डी०डी०पंत जी काम किया,1973 में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति बने व 24 व 25 जुलाई 1979 अनुपम होटल मसूरी में उत्तराखंड क्रान्ति दल के संस्थापक अध्यक्ष बने,दल द्वाराजन्म शताब्दी वर्ष डॉ डी०डी०पंत जी का मनाया जा रहा है,इस अवसर पर सर्व श्री बी०डी०रतूड़ी,श्री पुष्पेश त्रिपाठी,श्री हरीश पाठक,श्री पंकज व्यास,सुनील ध्यानी,लताफत हुसैन, सुशील ममगाईं,विजय बौड़ाई,देवेंद्र चमोली,गीता बिष्ट,धर्मेंद्र कठैत, विलाश गौड़,अशोक नेगी,आलम नेगी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed