स्कार्पियो व स्विफ्ट कार से अवैध अग्रेंजी शराब की 52 पेटी बरामत l

चन्दौली : जहां पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के द्वारा दिये गये निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करनें सहित अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करनें वालो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर उनि धनराज मय हमराह फोर्स के साथ रात्रि में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि मुखविर की सूचना पर आरटीओ कार्यालय गंजख्वाजा के पास वाराणसी के तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे तभी वाराणसी के तरफ दो गाड़ीया आती हुई दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दें कर रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस टीम को चेकिंग करता देख कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ी कर भागना चाहे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया जिसमें एक व्यक्ति राजू यादव फरार हो गया, पुलिस टीम द्वारा गाड़ी स्कार्पियों वाहन संख्या UP 66 D 1313 व स्विफ्ट कार नं0 BR 24 U 8875 की तलाशी ली गई जिससे कुल 52 पेटियों में लदे 2496 शीशी 180 ML अवैध अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियों, 8PM व आफिसर्स च्वाइस की बरामदग किया गया। गिरफ्तार 04 अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद (शराब/ गाड़ियों) का कूट रचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पुलिस व अन्य लोगों को धोखा देते हुए वाराणसी से बिहार ले जाकर ऊँचे दामों में बेचने की बात बताई गयी है।व मौके से अभियुक्त राजू यादव पुत्र रामराज यादव निवासी हरिबल्लमपुर थाना दुर्गावती जिला कैमूर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed