सैन समाज द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l

देहरादून : आज दिनांक 19 मार्च 2019 को हिंदी भवन में सैन समाज का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून एवं विशिष्ट अतिथि श्री विनय गोयल महानगर अध्यक्ष भाजपा एवं अध्यक्षता श्री अशोक ठाकुर एवं संचालन मूलचंद शीर्षवाल एवं नौबहार सिंह ने किया l

मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कहा कि होली मिलन पवित्र दिलों को जोड़ने का पर्व है तथा होली का पर्व बुराइयों को त्याग कर अच्छाई ग्रहण करने का पर्व है सैन समाज का इतिहास में नाम है सैन समाज मैं कर्पूरी ठाकुर महर्ष सविता सैन भगवान भिखारी ठाकुर कवि गुरु गोविंद सिंह के पंच प्यारे मैं एक साहेब सिंह ने सैन समाज में जन्म लेकर सैन समाज को गौरवान्वित करने का कार्य किया l
महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने कहा कि सैन समाज को होली के पर्व पर अपनी कन्याओं को पढ़ाने का शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए सैन समाज की इतिहास में राजा महाराजाओं के जमाने से किचन तक प्रवेश मिलता था आज भी सैन समाज के लोग मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी चलाने का कार्य करते हैं आज के दिन हमें आपसी भाईचारे का परिचय देना चाहिए l
. मूलचंद शीर्षवाल पूर्व ग्राम प्रधान हररावाला ने कहा कि हमें भाईचारा बढ़ाना चाहिए तथा समाज को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा समाज में नशे की प्रवृत्ति को रोक लगाने के सामूहिक प्रयास करने चाहिए तथा हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए तथा अपने जीवन को सदा जीवन एवं उच्च विचार के आधार पर जीना चाहिए l
इस दौरान अशोक ठाकुर ने कहा कि होली मिलन अनेकता में एकता का परिचय दिलाता है तथा यह त्यौहार हमें नशे से दूर रख कर मनाना चाहिए तथा समाज के दुखी लोगों की सेवा करनी चाहिए तथा हमें स्वo कर्पूरी ठाकुर सैन समाज सविता ऋषि के पद चिन्हों पर चलना चाहिए l
यह कार्यक्रम सैन समाज बंधुओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से नौबहार सिंह, ज्ञारसी राम, कौशल कुमार, जयप्रकाश, संजीव कुमार, सत्यप्रकाश, कमल किशोर, राजेश ठाकुर, सुरेश प्रेमी ,नानक चंद, ओम प्रकाश, चंद्र पाल सिंह, सुभाष ठाकुर, मधुसूदन, प्रवीण , राजकुमार चंदेल ,मुकेश कुमार, चंद्रपाल सिंह, काशीराम आदि लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *