सीबीआई के पूर्व निदेशक का दिल्ली में निधन,वे 68 बर्ष के थे।

नई दिल्ली : सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का आज दिल्ली में निधन हो गया वे 1974 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी 68 वर्षीय रंजीत सिन्हा ने दिल्ली में शुक्रवार तड़के साढ़े 4 बजे के आसपास अंतिम सांसें लीं। रंजीत सिन्हा सीबीआई के महानिदेशक और डीजी आईटीबीपी सहित विभिन्न वरिष्ठ पदों पर रहे थे।

अधिकारियों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि सिन्हा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता बृहस्पतिवार रात को चला था, उन्होंने शुक्रवार तड़के चार बज कर करीब तीस मिनट पर अंतिम श्वांस ली, रंजीत सिन्हा सीबीआई डायरेक्टर का पद संभालने से पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के निदेशक थे। साल 2012 में उन्हें अगले दो सालों के लिए सीबीआई के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

रंजीत सिन्हा रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व भी कर चुके थे, बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी सिन्हा ने 21 साल की आयु में प्रतिष्ठित यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा उत्तीर्ण की थी, रंजीत सिन्हा के निधन पर आईटीबीपी ने भी दुःख जताया है। आईटीबीपी ने एक बयान में कहा, ”आईटीबीपी के महानिदेशक एवं सभी रैंक के कर्मी आईटीबीपी के पूर्व महानिदेशक रंजीत सिन्हा के दु:खद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।

1 सितंबर, 2011 से 19 दिसंबर, 2012 तक महानिदेशक के रूप में और इससे पहले अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में बल में सेवाएं दी थीं। उन्हें उनके पेशेवर कौशल एवं असाधारण नेतृत्व के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

रंजीत सिन्हा ने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान से एमफिल की डिग्री ली थी। प्रतिष्ठित सेवा के लिए पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सिन्हा ने रांची, मधुबनी एवं सहरसा जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और बिहार के नक्सल प्रभावित मगध प्रमंडल में पुलिस उपमहानिरीक्षक के तौर पर सेवाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed