सीटू ने मजदूर किसानों की मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन ।

देहरादून : सैन्टर आफ इण्डियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने आज देशव्यापी आह्वान पर आज बडी़ संख्या में सीटू कार्यकर्ता राजपुर रोड़ स्थित कार्यालय में एकत्रित हुऐ तथा जलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा मजदूर किसानों की मांगों के समर्थन में नारेबाजी की । इस अवसर पर वक्ताओं ने केन्द्र व राज्य भाजपा सरकार द्वारा कोविड आड में श्रमकानूनों की कटौती कर काम के घंटे 12करने तथा छटनी आदि की कडे शब्दों में निन्दा की ,वक्ताओं ने कहा है कि मोदी सरकार आज किसानों का भारी शोषण कर रही है जिससे किसानों में आज आत्म हत्याऐं बढ रही हैं ।

वक्ताओं ने कहा कि जरूरतमन्दों को छः माह तक दस किलो प्रति व्यक्ति राशन, सबके लिए मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था, आयकर से बाहर के परिवारों को 7500रू खाते में छ माह तक डाला जाऐ ,मनरेगा में काम करने वालों को 200दिन का काम तथा600रूपये प्रतिदिन मजदूरी ,मण्डी कानून ,आवश्यक बस्तु ,कृषि व्पापार ,बिजली तथा श्रम कानूनों में अधिसूचना तथा कार्यपालिका द्वारा अध्यादेश के माध्यम से की जा रही कार्यवाही पर रोक लगे ,सार्वजनिक क्षेत्र के नीजिकरण पर रोक लगे , शहरी क्षेत्र के लिये रोजगार गारंटी कानून बनाने के साथ ही जनता की न्यायोचित मांगों को पूरा किया जाऐ कर्मचारियों,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षकों, तथा अस्थाई कर्मचारियों का रोका गये वेतन का भुगतान किया जाऐ ।

इस अवसर सीटू महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल ,रामसिंह भण्डारी,कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल,मामचंद ,अर्जुन रावत ,अनन्त आकाश , हिमांशु चौहान निर्लेश,सुनीता ,बबीता ,अनीशा,देवराज, मनचून,प्रभा,मुकेश ,पदमसिंह ,सतपाल आदि बडी़ संख्या में लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed