सीटू जिला कमेटी व उत्तराखण्ड किसान सभा द्वारा प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया l
देहरादून : आज 5 सितम्बर 2019 को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर देहरादून सीटू जिला कमेटी व उत्तराखण्ड किसान सभा ने संयुक्त रूप से सीटू कार्यालय लोकल बस स्टैंड से डीएम कार्यालय तक जलूस निकाल कर प्रदर्शन कर प्रधानमन्त्री व मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजे इस अवसर पर सभा की गई सभा को सीटू के जिला महामन्त्री लेखराज,जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनिया ,किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण, जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह महामन्त्री कमरुद्दीन , राम सिंह भंडारी ,महावीर शर्मा , शिव प्रसाद देवली ने सम्भोधित किया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार कि आर्थिक नीतियों के कारण ही देश को मन्दी के दौर मे धकेल दिया है जिससे कपड़ा उद्योग ,ऑटो मोबाइल सेक्टर सहित तमाम उद्योगों मे लाखो – लाख नौकरीयां समाप्त गई है ।
उन्होंने कहा कि सरकार दुवारा श्रम कानूनों को समाप्त कर मजदूरो को गुलामी की ओर धकेला ज रहा है वही सार्वजनिक संस्थानों को निजी हाथो मे बेचा ज रहा है चाहे वह कोल इंडिया हो य आर्डनेंस फेक्ट्री बैंक ,बीमा , रेल , BSNL आदि को बैच ज रहा है, सीटू इसका पुरजोर विरोध करेगा ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गए ज्ञापन में ठेका प्रथा समाप्त करने , महंगाई पर रोक लगाने ,न्यूनतम वेतन 18000 रु करने न्यूनतम पेंशन 6000 रु करने , पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने , स्थाई रोजगार देने , भवन एवम् अन्य सन्निर्माण कर्मकारों को सुविधाये देने उनका पंजीकरण सरल करने , उत्तराखण्ड मे घोषित न्यूनतम वेतन 8300 रुपये जो बहुत कम है को18000 रुपये करने , किसानो की उपज का स्वामीनाथन आयोग की सिफरिसो के अनुसार दाम दिया जाये , गणना किसानो का बकाया भुगतान शीघ्र किया जाये , वनाधिकार कानून 2006के अंतर्गत वन वासियो को राजस्व ग्राम घोसित किये जाये,वर्ग 4 चाय बगान ,ग्राम समाज व अन्य बंजर भूमि पर काबिज भूमि हिनो को मालिकाना हक दिया जाये ।
इस अवसर पर सुधा देवली , माला गुरुंग , देवेश्वरी देवली,सुंदर थापा, सुरेन्द्र सिंह राना , भगवंत पयाल, रविन्द्र नौढ़ियाल ,सोबन सिंह पंवार ,विक्रम ब्लूडि आदि बड़ी संख्या मे किसान और मजदूर उपस्थि थे ।