सीओ सदर ने गरीब एवं रिक्शा चालकों के साथ दिपावली पर जश्न मनाया l
उत्तर प्रदेश : जनपद चन्दौली से है जहाँ सीओ सदर ने लगभग सौ रिक्शा चालकों को मिठाई व कपड़ा देकर दीवाली की दि शुभकामनाएं पहले भी ऐसे कार् के लिए जाने जाते रहे है सीओ सदर त्रिपुरारी पान्डेय साथ ही जनता को एक संदेश भी दिया कि अगर आप असहाय लोगों की मदद करने योग्य है तो कभी भी पिछे न हटे । सीओ सदर द्वारा ऐसे गरीब रिक्शा चालको को मिठाई व कपड़ा दिलवाकर त्यौवहार मनाने का एक बहुत ही नेक कार्य किया हैं ।वहीं सीओ सदर ने कहा की आप लोगों को जल्द से जल्द बैंक से संपर्क कर के लोन के माध्यम से सभी गरीबो को ईरिक्शा दिलवा दिया जाएगा गरीब रिक्शा चालक मिठाई व कपड़ा पाकर सीओ सदर की तारीफ करते नहीं थक रहे थे सभी रिक्शा चालकों ने कहाँ की आज तक ऐसा कोई अधिकारी नही आया जो हम गरीबो के बारे में सोचे लेकिन सीओ साहब ने हम गरीबो के बारे में सोच कर एक सहनीय कार्य किया जिससे हम लोगो मे खुशियां बढ़ गई हम लोग दिन भर रिक्शा चलाकर भी इतना पैसा नही कमा पाते है की सही तरीके से त्यौहार मना सके ऐसे अधिकारी की हर जनपद मे होने चाहिए जो हम गरिबों के बारे मे सोचते हो ।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l