सीआईटीयू ने 50 वे स्थापना पर ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की I

देहरादून : आज दिनांक 30 मई 020 को सैन्टर आफ इण्डियन्स ट्रेड यूनियन्स सीटू ने आज स्थापना दिवस की 50वी बर्षगाठ पर सीटू कार्यालय में झण्डा फहराया तथा इस दौर मैं मजदूर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करते हुए शहीदों तथा आन्दोलन के पुरोधाओं को क्रान्तिकारी अभिवादन व बिनम्र श्रृध्दान्जलि दी ।

इस अवसर पर सरकारी नीतियों के कारण कोविड 19 के दौरान असमय मरे मजदूरो को याद किया, इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सीटू की स्थापना संशोधनवाद के खिलाफ लडते हुए बर्ष 1970 मे हुई थी, तबसे निरन्तर संघर्ष करते हुए आज मजदूर वर्ग का विश्वनीय संगठन बन चुका है, सीटू आज हरेक आन्दोलन की अगुआई कर रहा है, साथ ही अन्य मजदूर संगठनों को साथ लेकर मजदूर विरोधी नीतियों के व्यापक कार्यवाही कर रहा है ।

वक्ताओं ने कहा है कि सरकार ने आज मजदूरों व उनके श्रमिक अधिकारों पर हमला शुरु कर दिया, छटनी, काम के घण्टों मे भारी बढोतरी तथा मालिकों को भारी छूट तथा कोविड19 के बहाने मजदूरों की यूनियन बनाने के अधिकार को लगभग समाप्त किया जा रहा है तथा आम जनता पर भारी हमला किया जा रहा है ।

वक्ताओं ने मजदूर वर्ग के सभी अधिकारो की बहाली, रोजगार को बढावा, परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों सुविधा, स्कीम वर्करको समुचित सुविधा देने की भी इस अवसर पर मांग की गई ।

झण्डारोहण उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल ने किया, मुख्य वक्ता सीटू अध्यक्ष कामरेड राजेन्द्रसिंह नेगी, संचालन सचिव लेखराज ने किया शहीद वेदी पर पुषान्जलि अर्पित की गई, इस अवसर पर किसान सभा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, बीजीवीएस अध्यक्ष विजय भट्ट, संयोजक इन्देश नौटियाल, उपाध्यक्ष रामसिंह भण्डारी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, अनन्त आकाश, एस एफ आई महामंत्री हिमांशु चौहान, यूनियन अध्यक्ष शिशुपाल, आदि बडी संख्या महिलाएं आदि शामिल थै ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed