सिंचाई विभाग के रवैये से आहत होकर किसान तरस रहे पानी को l

चन्दौली : जहाँ धान के कटोरे के रूप में विख्यात खास तौर से चन्दौली तहसील के किसान मौसम की मार झेलने को विवश है वहीं वाकी कसर सिंचाई विभाग के उपेक्षापूर्ण रवैये ने पूरी कर दी है।जिससे किसानों को अपनी फसलों को जिन्दा रखने का एक बड़ा संकट दिखाई दे रहा है पानी के अभाव में जहां फसलों में रोग की शुरूआत हो चुकी है और फसलें भी सूखने के कगार पर पहुंच गयी है।ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग धान की रोपाई के बाद से हम लोगों के खेतों के लिए पानी नहीं दे पा रहा है ईस साल धान की फसल ऊपर वाले के ही सहारे निर्भर है जल्दी बरसात नहीं हुई तो किसानों की लागत भी नहीं निकल पायेगी इस सम्बन्ध में घोसवां गांव के किसान जितेंद्र कुमार बंशराज ने बताया कि अब तक धान की सिंचाई के लिए सिंचाई विभाग के द्वारा पानी नहीं मिल पाया है आता भी है तो आगे के किसान पानी को रोक देते है यहां पानी नही आ पाता हम लोग पैसे से पानी लेकर सिंचाई कर रहे है नहर भी बन्द है।

रिपोर्टर : शमशेर चौधरी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed